देश में सामने आए 150 से ज्यादा मामले, आज पांच मरीजों में हुई पुष्टि

री दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है। आज दोपहर 3 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के अब 150 से ऊपर पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। देश में 152 मरीजों में से 135 मरीजों का इलाज जारी है।वहीं 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं कोरोना वायरस के कारण भारत में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह वायरस देश के 16 राज्यों तक फैल चुका है।