हर 100 साल में आती है महामारी, कलियुग में वायरस से लड़ नहीं सकते

कोरोना वायरस का कहर विश्‍वभर में देखने को मिल रहा है। भारत में भी 147 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में कुछ कड़े कदम भी भारत सरकार की ओर से उठाए गए हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में जब एक सीनियर वकील एक केस की सुनवाई के लिए अपने साथ कुछ अन्‍य वकीलों के साथ पहुंचे, तो जज नाराज हो गए। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट की ओर से अनुरोध किया गया है कि एक केस के लिए सिर्फ दो वकीलों को ही आना है, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है।


सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमआर शाह ने वरिष्ठ वकील आर्यमान सुंदरम से कहा, 'आप सभी 5-6 अधिवक्ताओं के साथ आते हैं। यह कोर्ट का भी अनुरोध है कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता को केवल एक वकील के साथ ही आना चाहिए, लेकिन आप लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। यह आखिरकार हमारे लिए है।'