कर्नाटक में मस्जिदों के की अपील, लॉकडाउन की वजह से शुक्रवार की नमाज घर पर ही करें अदा

भारत में कोरोना वायरस के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। प्रधीनमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं। ऐसे में शिवाजीनगर में मस्जिदों के बाहर संदेश लिखकर लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को घर में ही नमाज आदा करें।


कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई मुस्लिम संगठनों और विभिन्न राज्यों के मस्जिदों ने अस्थायी रूप से सामूहिक नमाज पर रोक लगा दिया है। आम तौर पर भीड़भाड़ वाला जामा मस्जिद क्षेत्र सुनसान नजर आ रहा है।